एस0 -10 एवं शांति समिति के सदस्यों को दिया धन्यवाद...
उमेश शुक्ला सह संपादक पूर्वी उत्तर प्रदेश
कानपुर (नगर संवाद)। ए0 डी0 जी0 प्रेम प्रकाश के आदेशानुसार थाना निरीक्षक नजीराबाद मनोज कुमार सिंह रघुवंशी द्वारा थाना प्रांगड़ में एक बैठक सम्पन्न हुई। राम जन्मभूमि / बाबरी मस्जिद मामले में आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने को जागरूक करने वाले एस-10 एवं शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। निरीक्षक महोदय ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही जनता ने किसी भी अफवाह से दूर रहकर आपसी भाई चारा एवं आपसी प्रेम का परिचय दिया। किसी भी घटना से दूर रहकर सब कुछ शांति पूर्ण रहा ।जनता ने सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से
एस0 एस0 आई0 नरेश पाल राणा,एस आई संजय शुक्ला, एस0 आई0 योगेंद्र सोलंकी, एस0 आई0 राम मूरत पटेल, मनोज, आलोक कौशिक, राधा कृष्ण शुक्ल(उमेश), मालू गुप्ता, कमल शर्मा, टीटू लाम्बा, सन्नी कालरा,कपिल सब्बरवाल आदि लोग मौजूद रहे।