दैनिक जागरण के शिवा अवस्थी,दिलीप गंगवार इंस्टीटूट के डॉ दिलीप गंगवार, भारत समाचार के अजय तिवारी को मिला इंडियन ग्लोरी अवार्ड 2019
- कानपुर की शान शिवा स्वरूप अवस्थी व अन्य हस्तियों को मिला इंडियन ग्लोरी अवार्ड-2019
राजस्थान (नगर संवाद)। राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर के इंद्रलोक आडिटोरियम नारायण सिंह सर्किल में रविवार को भव्य समारोह के दौरान दैनिक जागरण के सीनियर रिपोर्टर व चित्रकूटधाम के ब्यूरो चीफ शिव स्वरूप अवस्थी, डॉ दिलीप गंगवार इंस्टीटूट के डायरेक्टर डॉ दिलीप गंगवार, भारत समाचार के अजय तिवारी, और लगातार 27 घंटे रीडिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अल्लाउदीन शेख को अपने अपने क्षेत्र में योगदान देने को लेकर इंडियन ग्लोरी अवार्ड-2019 से राजस्थान सरकार के मंत्री, प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष व मीडिया सेल की चेयरपर्सन अर्चना शर्मा, इन्द्रप्रस्थ एजुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की डायरेक्टर अजिता सिंह, अध्यक्ष काजल यादव ने सम्मानित किया। इस दौरान कलर्स चैनल के भाग्यविधाता सीरियल के कलाकार व टीवी एक्टर फूल सिंह, मिस राजस्थान श्रुति शर्मा, टीवी एक्टर पूनम समेत कई फिल्मी हस्तियां व राजस्थान शासन के अधिकारी, कांग्रेस नेता व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।