अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महिला परिषद द्वारा परिचय सम्मेलन का, हुआ आयोजन


शरद शर्मा 



अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महिला परिषद द्वारा परिचय सम्मेलन का, हुआ आयोजन



कानपुर (नगर संवाद)। अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महिला परिषद के द्वारा परिचय सम्मेलन ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज बिरहाना रोड कानपुर में आयोजन हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संतोष गुप्त ने श्री गणेश जी की प्रतिमा को माला पहनाकर किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की आए हुए अतिथियों का स्वागत श्रीमती संतोष गुप्ता अध्यक्ष महिला परिषद ने किया महिला परिषद की मंत्री श्रीमती मंजुला गुप्ता ने बताया कि उम्र व समाज का या परिचय सम्मेलन प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें लगभग 100 से अधिक युवक एवं युवतियों का पंजीकरण होने जा रहा है इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से जो जोड़े तैयार होंगे हम उनका सामूहिक विवाह भी करना चाहेंगे उनका आयोजन दिसंबर माह में करेंगे। महिला परिषद के द्वारा महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय गुप्त का सम्मान किया गया।


अखिल भारतीय ओमर वैश्य महिला परिषद की क्षेत्रीय इकाई कानपुर नगर का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें श्रीमती कल्पना गुप्ता अध्यक्ष, श्रीमती अंजना गुप्ता मंत्री, श्रीमती तूलिका गुप्ता को कोषाध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय गुप्त ने कहा कि यह सफल प्रयास है। इससे समाज में चेतना जागी है और जो बच्चे बाहर रह रहे हैं उनकी वैवाहिक उम्र बढ़ती जा रही है तथा कुछ मध्यम वर्ग के परिवार जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है उन्हें भी इसका लाभ प्राप्त होगा।



राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने कहा कि आज जो यह प्रयास महिला परिषद के द्वारा किया जा रहा वह सराहनीय है, समाज में जो बड़े-बड़े युवक एवं युवतियां विवाह योग बैठे हैं किंतु सही जानकारी न होने के कारण समय से विवाह नहीं हो पा रहे हैं वह इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से सरल होगा।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैलाश नाथ, अजय गुप्त, रामप्रकाश, धर्म प्रकाश, गोविंद बाबू (टाटा), ऋषि ओमर, राजेंद्र गुप्त, पंकज गुप्त, हरि श्याम गुप्त, उमा ओमर, रजनी चौधरी, बीना गुप्ता, संगीता गुप्ता, गीता गुप्ता इत्यादि समाज की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु एवं मातृ शक्तियां उपस्थित रहे।


आभार कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती विमला गुप्ता ने किया कार्यक्रम का संचालन मंत्र आणि श्रीमती मंजिला गुप्ता एवं श्री कृष्ण गुप्ता बब्बू ने किया।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....