शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वच्छता अभियान रैली निकाल, किया पर्यावरण के प्रति जागरूक


शरद शर्मा (ब्यूरो चीफ)



  • बच्चों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वच्छता अभियान रैली निकाल, किया पर्यावरण के प्रति जागरूक



उन्नाव। बुधवार 2 अक्टूबर के अवसर पर सुमेरपुर ब्लाक के ग्राम सेढूपुर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम प्रधान के नेतृत्व में विद्यालय परिसर की 500 मीटर परिधि में समस्त शिक्षकगणों द्वारा कूड़ा निस्तारण में योगदान किया। वही गांव में ग्राम प्रधान, शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा जनजागरूकता, स्वच्छता अभियान रैली निकाली गई। 



सुमेरपुर ब्लाक के ग्राम सेढूपुर में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने गांव में बुलंद आवाज के साथ विकसित राष्ट्र की हो कल्पना,अब हमें है स्वच्छ बनना।, गांधीजी का था यही इरादा, स्वच्छ हो देश हमारा।, अब हमने यह ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है।, सभी रोगों की बस एक दवाई, घर मे रखो साफ – सफाई।, गांधी जी का कहना है सदा स्वच्छ रहना है।, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत। जैसे नारों के साथ पॉलीथिन का उपयोग ना करने और इसके विरुद्ध अभियान चलाने की शपथ दिलाई गई जिससे इसके इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने के लिये स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।



कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संगीता कुशवाहा (ग्राम प्रधान), कमल किशोर कुशवाहा, मनोज कुमार गुप्ता (प्रधानाध्यापक प्रा0 वि0 सेढूपुर), प्रतिभा गर्ग (सहायक अध्यापिका) राजेश कुमार एवं अंजू देवी (शिक्षामित्र) सुनीता देवी एवं सीमा देवी (रसोईया) और  हर्ष मिश्रा (इं0 अध्यापक यूपीएस सेढूपुर), आलोक पांडे (सहायक अध्यापक), सुंदरम (सहचर), रेखा देवी एवं सुमन देवी (रसोईया) एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।