सीएससी प्रभारी पर मनमानी का आरोप नहीं दिया जा रहा वेतन

 


 



संवाददाता शैलेंद्र सिंह पटेल 


रामनगर बाराबंकी। सीएससी प्रभारी रामनगर पर मनमानी करने का आरोप, व्यक्ति विशेष को नहीं दिया जा रहा वेतन।
मालूम हो कि आर जी त्रिपाठी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने बताया कि सीएससी प्रभारी द्वारा मई-जून का वेतन नहीं दिया गया जबकि सभी कर्मचारियों का वेतन दे दिया गया। जुलाई माह में हमने पूरी ड्यूटी की फिर भी 2 दिन का वेतन काट लिया गया। तथा जुलाई माह में वेतन वृद्धि नहीं लगाई गई, जबकि अगस्त माह में हमने सी एल ले रखी थी इसके बावजूद भी 8 दिन का वेतन काट लिया तथा अभी सितंबर माह का वेतन भी नहीं दिया गया। जबकि हमारा सीएल स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने चढ़ाया था। तब सीएससी प्रभारी डॉक्टर अवधेश मौर्या से जानकारी करने पर बताया कि त्रिपाठी ने सी एल स्वयं चढ़ा दिया था, जबकि राज्यपाल का आदेश था किसी को छुट्टी ना दिया जाए और यह हमारा फोन भी नहीं उठाया इनकी कार्यशैली ठीक नहीं है। जबकि त्रिपाठी कहते हैं कि हमारा प्रार्थना पत्र स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लेकर सीएल चढ़ाया था और हम सीएमओ बाराबंकी से भी मिले लेकिन हमारा कोई सुनने वाला नहीं है। इसी क्रम में आशा बहुओं से जानकारी लेने पर बताया कि सीएससी प्रभारी समय से पैसा नहीं देते हैं और पैसा देते भी हैं तो उसमें कटौती कर देते हैं इस तरह प्रभारी पर मनमानी का आरोप लग रहा है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....