संदिग्ध  परिस्थिति में नवविवाहिता का फांसी के फंदे से लटका मिला शव


 


संवाददाता रामकुमार वर्मा


सिद्धौर बाराबंकी l कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत के इलिच पुर निवासी गर्भवती महिला की  बीती रात  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया 



कोठी थाना क्षेत्र के निवासी प्रदीप  की शादी लगभग 6 माह पूर्व शाहपुर मजरे मदारपुर रोशन जमा खा निवासी राम शंकर अपनी पुत्री रीता के साथ धूमधाम से की थी बीती रात रीता की संदिग्ध परिस्थितियों में फासी से लटककर मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ एसके राय थानाध्यक्ष कोठी सुधीर कुमार सिंह ने मैं,हमराही सहित पहुंचकर  सव को  नीचे उतर वाया और  शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है लगभग 4 दिन पूर्व पति प्रदीप  लखनऊ मजदूरी करने चला गया था जिसके बाद  सास  ससुर व जेठानी से  रीता का  विवाद भी हुआ था सूचना मिलने पर मृतक का पति प्रदीप कुमार आज सुबह ही घर पहुंचा मृतका के पिता रामशंकर का आरोप है शादी के बाद से लगातार पति प्रदीप  सास जेठ जेठानी आदि लोग दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण अक्सर प्रताड़ित किया करते थे जिसके चलते बीती रात उसकी पुत्री रीता 19 वर्ष की हत्या  करने के बाद फासी का रूप देने के लिए खुले कमरे में साड़ी से बांधकर लटका दिया मृतक की बड़ी , बहन ने बताया की,रीता लगभग 4 माह की गर्भवती भी थी मृतका के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की.



 थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह का कहना मृतका के पिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में पति प्रदीप  ससुर ननकू जेठ कल्लू जेठानी पुष्पा सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण हत्या करने की शिकायत की है पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।