पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर,पुलिस मामले मे लीपापोती कर रही : डाॅ चन्द्रपाल सिंह यादव
नवीन कुमार यादव ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी। थाना मोठ अंतर्गत कल देर रात बमरौली चौराहे पर हुआ घटनाक्रम कहीं पुलिस की गले की हड्डी ना बन जाए। पुलिस की माने तो कल देर रात मोठ में हुआ गोली कांड खनन को लेकर हुए विवाद के कारण बताया जा रहा है। जिसमें घायल दरोगा धर्मेंद्र चौहान द्वारा 29 तारीख को पुष्पेंद्र यादव का अवैध खनन में लिप्त एक वाहन सीज कर दिया था। पुलिस के अनुसार इसी खुन्नस में मेडिकल निवासी पुष्पेंद्र यादव ने अपने भाई के साथ मिलकर कल देर रात दरोगा से मिलने की बात की और मोठ के बमरौली चौराहे पर दरोगा को गोली मारकर अपनी गाड़ी मौके पर छोड़ दी और दरोगा की कार लेकर फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर आरोपी पुष्पेंद्र को झांसी पुलिस द्वारा देर रात ही गुरसराय के जंगलों में एनकाउंटर करना बताया गया और पुष्पेंद्र की लाश कर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि पुलिस पुष्पेन्द्र की हत्या कर फर्जी मुठभेड़ दिखाई….
इस मामले में राज्यसभा सांसद डॉ.चंद्रपाल सिंह यादव ने झांसी पुलिस पर पुष्पेंद्र की हत्या का आरोप लगा कर झांसी पुलिस के एनकाउन्टर की पोल खोल दी।
डा.चंद्रपाल सिंह ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुष्पेंद्र यादव एक सभ्य व्यक्ति था उसके ऊपर किसी भी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं है कल देर रात दरोगा ने ही पुष्पेंद्र यादव को बमरौली चौराहे पर लेनदेन की बातचीत करने पर बुलाया था। जिसके बाद वहां दोनो में कुछ कहासुनी हुई और दरोगा ने पुष्पेंद्र यादव की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और लाश झाड़ियों में फेंक दी। इसके बाद झाँसी पुलिस द्वारा एक फर्जी घटना की कहानी रची गयी और पुष्पेंद्र को गुरसराय के जंगलों में ले जाकर फर्जी पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए जाने का दावा किया जाता है। डॉ.चंद्रपाल सिंह यादव ने मांग की की दोषी पुलिसवालों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज हो और किसी निष्पक्ष एजेंसी से पूरे मामले की जांच हो। चंद्रपाल सिंह ने कहा कि इस मामले को वह राज्यसभा में ले जाएंगे और जब तक दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं होती है वह चुप नही बैठेंगे।
डॉ.चंद्रपाल सिंह ने पुलिस पर अवैध खनन कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झांसी पुलिस लेनदेन में पूरी तरह से लिप्त है।