पैर छूना मना है, जानिए क्यों ऐसा कहा। ?


 


भोपाल. ऐसे दौर में जब नेताओं की चरणवंदना सियासत (Politics) का आधार बन जाए, अगर कोई मंत्री (Minister) अपने बंगले पर पैन न छूने का पोस्टर (Poster) चस्पा करे तो हैरानी होना लाजिमी है. ऐसा ही कुछ इन दिनों कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) के मंत्री डॉ गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) के बंगले पर देखने को मिल रहा है. गोविंद सिंह ने अपने बंगले पर एक पोस्टर चस्पा किया है जिसमें लिखा गया है कि 'पैर छूना मना है.'


मंत्री गोविंद सिंह के बंगले पर लिखी हिदायत


मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन और संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह के बंगले पर कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर पैर न छूने की हिदायत दी गई है. इस मामले पर जब खुद सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नेता सियासत में जनता की सेवा के लिए होते हैं. विधायक या सांसद बन जाना, किसी के लिए विशेष हो जाना नहीं होता. गोविंद सिंह के मुताबिक राजनीति में पैर छूने की परंपरा बंद होनी चाहिए....


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....