महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम


झाँसी।  महात्मा गाँधी जी की जयन्ती के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम श्री अमित सेंगर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, झाँसी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया तदुपरान्त महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के फ़ोटोचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये एवं संगीत गायन के साथ सर्वधर्म प्रार्थना की गई तथा शान्ति पाठ के साथ साथ समस्त उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को एकल प्लास्टिक उपयोग उपयोग बंद करने और इसके विरुद्ध अभियान चलाने की शपथ दिलाई गई जिससे इसके इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का भी आह्वान किया।इसके पश्चात समस्त उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं स्काउट एवं गाइड्स सहित पदयात्रा करते हुए दांडी मार्च चौराहा पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । रनिंग रूम परिसर में अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी उपस्थित अधिकारीयों ने वृक्षारोपण किया I इसके पश्चात श्री अमित सेंगर जी ने प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर यात्री हॉल में नव स्थापित महात्मा गाँधी जी की वीथिका  का उदघाटन किया I प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर भी महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के फोटो चित्र पर माल्यार्पण किया गया I इसके पश्चात प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया I प्लास्टिक मुक्त स्टेशन के भाव को ध्यान में रखते हुए जूट बैग का भी वितरण किया गया. साथ ही प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन के प्रयोग करने के प्रति भी प्रोत्साहित किया।



गांधी जयंती के अवसर पर झांसी मंडल के सभी स्टेशनों जैसे ग्वालियर, बाँदा, चित्रकूटधाम कर्वी, मुरैना, उरई, घाटमपुर, महोबा, डबरा, दतिया इत्यादि पर स्वच्छता अभियान के साथ एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त करने हेतु अभियान चलाए गए। 



इसी क्रम में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन तथा अन्य संगठनों के सहयोग से मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे ग्वालियर, उरई, बाँदा आदि पर स्वच्छता अभियान चलाया गया I जिसमें यात्रीयों को स्वच्छता बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया तथा सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने हेतु अपील की गई । 



उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव  वरि मंडल इंजीनियर(समन्वय),श्री भुवनेश सिंह   वरि मंडल इंजीनियर(मध्य), श्री अमित गोयल  वरि मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(जी) श्री अतुल यादव , मंडल इंजीनियर/मुख्यालय श्री एम पी कुशवाहा,श्री रविन्द्र कुमार मंडल कार्मिक अधिकारी, डीएनएचएम श्री गिरीश कंचन, स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत एवं अन्य सभी शाखाधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब/ झांसी श्री उमाकांत तिवारी द्वारा स्वछता पखवाड़ा व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर स्वछता अभियान को आगे बढ़ाते हुए रेलवे परिसर की साफ सफाई की गई व कर्मचारियों द्वारा करवाई गई, वृक्षारोपण किया गया, प्लास्टिक का उपयोग ना करने की संयुक्त रूप से शपथ ली गयी व गांधी जी की तस्वीर को माल्यार्पण कर मिठाइयां वितरित कर राष्ट्रीय त्योहार मनाया गया।


उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड झाँसी मंडल की सहायक आयुक्त गाइड सुश्री सीमा तिवारी, संजय चतुर्वेदी जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) आदि का विशेष योगदान रहा I


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....