महापौर ने कानपुर वन जीव सप्ताह- 2019 का, किया शुभारम्भ

 



शरद शर्मा संवाददाता


कानपुर। प्राणी उद्यान, कानपुर वन्य जीव सप्ताह - 2019 प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष  भी वन्य जीव 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2019 के मध्य कानपुर प्राणी उद्यान में सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को दीप प्रज्वलन कर कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने वन्य जीव सप्ताह का शुभारम्भ किया वही निर्देशक सुनील चौधरी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर महापौर का स्वागत किया। जिसमे विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा वन्य जीव जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया। रैली को हरी झण्डी दिखाकर अति वरिष्ठ वन प्रेमी बी0 के0 शर्मा एवं अरविन्द कुमार सिंह क्यूरेटर तथा विनीता सिंह सहायक वन संरक्षक के द्वारा शुभारम्भ किया गया। इसके उपरान्त महापौर प्रमिला पाण्डेय ने चकोर प्रेक्षा गृह में दीप प्रज्जवलित कर वन्य जीव सप्ताह प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर कहा कि जीव एवं वन जीवन के अभिन्न आयाम है एवं हम इन मासूम बच्चो के लिए क्या छोड़ रहे हैं न तो पानी पर्याप्त मात्रा में है और न तो वन सुरक्षित है। और प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबन्धित करने के साथ ही मैं इन बच्चों से अपील करती हूँ कि ये एक एक पौधा लगायें और इसके लिए नगर निगम के उच्चाधिकारी कानपुर प्राणि उद्यान के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर स्थल एवं दिन निर्धारित करें। उन्होने कानपुर की संस्थाओं उद्योगपतियों तथा नागरिकों को इस बात पर धन्यवाद दिया, कि वन्य जीव संरक्षण जैसे कार्यक्रम में उनके द्वारा काफी दिलचस्पी ली जाने के साथ कानपुर प्राणि उद्यान के वन्य जीवों को अंगीकत करना उनके इस बात का परिचायक है। निदेशक सुनील चौधरी (अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक) द्वारा महापौर एवं प्राणि उद्यान के सम्बन्ध में उपस्थित जन समूह को प्राणि उद्यान तथा इस कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। विनीता सिंह  (सहायक वन संरक्षक कानपुर प्राणि उद्यान) द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर द्वारा एक जन एक वृक्ष अभियान के अन्तर्गत स्वयं एक पौधा लगाया गया तथा बच्चों द्वारा दूसरा पौधा रोपित कराया गया।


विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विजयी छात्र / छात्राओं का नाम:
(1) पर्यावरण जागरूकता रैली में जे0 के0 किड्स ड्रीमलैण्ड पब्लिक स्कूल ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


(2) मेढक दौड़ में शिवा ने प्रथम
(स्वामी विवेकानन्द विद्यालय लोधर, मन्धना), संकल्प शुक्ला ने द्वितीय (ज्ञानोदय ब्रह्मावर्त स्कूल बिठूर), शिवा प्रजापति ने तृतीय (स्वामी विवेकानन्द विद्यालय लोधर, मन्धना) स्थान प्राप्त किया।


(3) गुब्बारा दौड़ में उनेश ने प्रथम (शम्भूनाथ शिक्षण संस्थान कन्या जू0 हा0 स्कूल नवाबगंज), अंश गुप्ता ने द्वितीय (ज्ञानोदय ब्रह्मावर्त स्कूल बिठूर) रिषभ निषाद ने तृतीय (जे0 के0 किड्स ड्रीमलैण्ड पब्लिक स्कूल) स्थान प्राप्त किया।


(4) चम्मच दौड़ में आशीष ने प्रथम (स्वामी विवेकानन्द विद्यालय लोधर, मन्धना), आर्यन पाल ने द्वितीय (ज्ञानोदय ब्रह्मावर्त स्कूल बिठूर), दिव्यांश यादच ने  तृतीय (जे0 के0 किड्स ड्रीमलैण्ड पब्लिक स्कूल) स्थान प्राप्त किया।


(5) सामूहिक परिचर्चा-जूनियर वर्ग में 
आशिता सिंह एवं शेलजा तिवारी ने प्रथम (पं0 दीन दयाल उपाध्याय स0 ध0 कालेज) और आलिया एवं निशिता ने भी प्रथम (गुरुकुल एजुकेशन सेन्टर), श्रेया शर्मा एवं शाम्भवी मिश्रा ने द्वितीय (एन0 एल0 के0 विद्या मन्दिर विष्णुपुरी), वैभव द्विवेदी एवं देवांश सक्सेना ने तृतीय (ब्राइट एजिंल्स एजुकेशन सेन्टर शिवपुरी कानपुर) स्थान प्राप्त किया।


(6) सीनियर वर्ग में दीक्षा एवं पूजा ने प्रथम (सेन्टजॉन इण्टरमीडिएट कालेज नवाबगंज), अर्पिता श्रीवास्तव एवं स्वाती गुप्ता ने द्वितीय (गुरूकुल एजुकेशन सेन्टर), प्राची शर्मा एवं प्रगति ने तृतीय (सेठ मोती लाल खेड़िया स0 घ0, विद्या मन्दिर विष्णुपुरी) छात्र छात्राओं ने स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....