Jio ने खत्म की फ्री कॉलिंग, Vodafone-Idea ने कहा- यूज़र्स से नहीं लेंगे कोई चार्ज



वोडाफोन- आइडिया (Vodafone-Idea) ने कहा कि कंपनी के 60 फीसदी से ज्यादा कस्टमर्स (more than 50 percent of customers) कम खर्च वाले ब्रैकेट में आते हैं और कंपनी यह नहीं चाहती कि उनके ऊपर अतिरिक्त भार डाला जाए।



रिलायंस (Reliance Jio) द्वारा यूज़र्स से इंटरकनेक्ट चार्जेज़ (Interconnect Usage charge) लिए जाने के ऐलान के बाद वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने कहा है कि उनका वोडाफोन नेटवर्क से बाहर फोन करने पर यूज़र्स से चार्ज लिए जाने का कोई इरादा नहीं है। वोडाफोन-आइडिया ने कहा कि वह नहीं चाहते कि यूज़र जब भी फोन मिलाए, तो ये सोचे कि उसी नेटवर्क का नंबर है या दूसरे नेटवर्क का. बता दें कि रिलायंस जियो ने बुधवार को घोषणा की थी कि जियो के नेटवर्क के अलावा दूसरे नेटवर्क पर फोन करने से यूज़र्स को 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा।



ट्विटर अकाउंट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वोडाफोन आइडिया ने कहा कि आईयूसी यानी इंटरकनेक्ट यूज़ेज चार्ज ऑपरेटर्स के बीच का मामला है और इसका भार ग्राहकों पर नहीं पड़ना चाहिए। वोडाफोन आइडिया ने आगे कहा कि कंपनी पूरे भारत में कस्टमर्स को 2जी,3जी और 4जी सर्विस दे रही है। कंपनी ने कहा कि अभी भी 50 फीसदी से ज्यादा कस्टमर्स अपने फीचर फोन पर 2जी नेटवर्क यूज़ करते हैं। फिर भी कंपनी उनको ये सर्विस देती है भले ही इसमें कोई प्रॉफिट नहीं है।



आगे वोडाफोन आइडिया ने कहा कि कंपनी के 60 फीसदी से ज्यादा कस्टमर्स कम खर्च वाले ब्रैकेट में आते हैं और कंपनी यह नहीं चाहती कि उनके ऊपर अतिरिक्त भार डाला जाए। बता दें कि इस वक्त वोडाफोन कस्टमर को अपने मोबाइल कनेक्शन को बनाए रखने के लिए कम से कम 24 रुपये से रिचार्ज करना होता है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 119 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड लोकल एसटीडी वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही 1 जीबी डेटा मिलता है।


हालांकि, हम आपको बता दें कि रिलायंस ने जो टॉपअप इसके लिए जारी किए हैं उसमें टॉकटाइम के साथ साथ फ्री डेटा भी यूज़र्स को मिल रहा है। यह डेटा यूज़र्स को 1 जीबी प्रति 10 रुपये के हिसाब से दिया जा रहा है। यानी एक प्रकार से ग्राहकों पर अधिक भार नहीं पड़ेगा।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।