झाँसी के आशुतोष दुबे का पीसीएस में चयन होने पर नगर का नाम किया रोशन


मृदुल कुमार संवाददाता
मोठ (झाँसी)दिल में मजबूत इरादा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसे कर दिखाया है झांसी जिले के छोटे से कस्बे मोंठ में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार और एड. अरविन्द दुबे के बेटे आशुतोष दुबे ने। जिन्होंने मेहनत और लगन से पढाई करते हुए पीसीएस बनने का सपना पूरा कर लिया है। पीसीएस में चयन होने के बाद वह वाणिज्यकर अधिकारी बन जायेंगे।



परिजनों का कहना है कि आशुतोष का एक अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना था। जिसे पूरा करने के लिए उसने मन में ठानी और आज उस मुकाम को हासिल भी कर लिया है। उन्होंने इस मुकाम को हासिल कर उनका हीं नही बल्कि पूरे मोंठ समेत झांसी का नाम रोशन किया है। वहीं इसकी जानकारी होते ही पूरे परिवार समेत मोंठ में खुशियां मनाते हुए बधाईयां दी जा रही है। चाचा- चाची  भी पीसीएस अधिकारी है । अखिलेन्द्र दुबे  प्रोग्राम ऑफिसर एवम चाची पल्लवी मिश्रा एसडीएम है ।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....