दुर्गा पूजा एवं दशहरा मेले के चलते पहुंचे , सांसद अशोक रावत जी


अनुज वर्मा संवाददाता


चौबेपुर के नवदुर्गा पूजा एवं दशहरा मेले  में चल रही भागवत में आदरणीय सांसद अशोक रावत  का आगमन हुआ जिसमें सांसद जी ने माता दुर्गा जी को चुनरी उढ़ाकर उनका माल्यार्पण किया तथा रामलीला ग्राउंड में व गणेश महोत्सव स्थल के पास  हाई मास्क लाइट जल्द से जल्द लगवाने का वादा किया तथा अपने पिछले साल जो उन्होंने वादा किया था बाउंड्री कराने का उसको भी जल्द से जल्द कराने का पूर्ण आश्वासन दिया जिसमें भार्गवी नारायण पांडेयजी, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि शंकर दीक्षित ,जिलामहामंत्री गोपाल दीक्षित,मण्डल उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय(गोलू), गोविन्द गुप्ता, धीरू मामा,ब्रज किशोर गुप्ता,विकल्प तिवारी,पूणेंद्र गुप्ता,आयुष शुक्ला,मोनू शुक्ला,दीपक शुक्ला,उमाशंकर तिवारी,डॉ0पी0सी मौर्य व कमेटी के सभी लोग उपस्थित रहे


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....