देश की पहली कारपोरेट ट्रेन को आज सीएम दिखाएंगे हरी झंडी ...
अनुज वर्मा की खास रिपोर्ट
- कारपोरेट ट्रेन तेजस में पैसेंजरों को विमानों सी सुविधाएं
तेजस का इंतजार खत्म
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली आईआरसीटीसी की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं गुरुवार को लखनऊ जंक्शन पर जीआरपी व आईआरसीटीसी अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया। शुक्रवार को तेजस से यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कैब-वे से एंट्री नहीं मिलेगी। स्टेशन के मुख्य गेट से प्रवेश करना होगा।
देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों को विमानों सी सुविधाएं मिलेंगी। शुक्रवार को उद्घटान में स्पेशल ट्रेन 00501 तेजस एक्सप्रेस सुबह 9.30 बजे रवाना होगी। ट्रेन कानपुर व गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी। जबकि ट्रेन नियमित रूप से छह अक्टूबर से चलनी शुरू होगी। सीएम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन की पहली यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कॉम्प्लीमेंट्री लंच दिया जाएगा। साथ ही गिफ्ट भी दिए जाएंगे। उद्घाटन कार्यक्त्रस्म में सीएम के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव, आईआरसीटीसी सीएमडी एमपी मल, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव सहित कई रेलवे अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कैब-वे रहेगा बंद, पहले पहुंचे स्टेशन
शुक्रवार को उद्घटान समारोह के चलते लखनऊ जंक्शन पर चारबाग की ओर से जाने वाले यात्री कैब वे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कैब वे बंद दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। पैसेंजर जंक्शन के मुख्य गेट से प्रवेश कर सकते हैं। साथ ही आलमबाग की ओर से आने वाले यात्री मवैया की ओर से कैबवे के रास्ते आरपीएफ मालगोदाम चौकी के सामने गाड़ी पार्क कर प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकते हैं।
तेजस एक्सप्रेस के फायदे :
1.5 मिनट पहले तक बुक करा सकेंगे टिकट
2.25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पैसेंजरों को मिलेगा
3.6 दिन हफ्ते में चलेगी ट्रेन, मंगलवार को रहेगी बंद
4.60 दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन
5.6.15 घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन
6.50 चेयरकार व 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होंगी रिजर्व
ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं
1.सीसीटीवी कैमरों से लैस बोगियां
2.स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम
3.सेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजे
4.जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टल
5.टी-कॉफी वेंडिंग मशीन
6.फ्री वाईफाई
कैटरिंग : लखनऊ से दिल्ली
1.सुबह 6.30 बजे पैसेंजरों को चाय व कुकीज खाने को दिए जाएंगे।
2.सुबह 8 बजे पैसेंजरों को हेवी ब्रेकफास्ट मिलेगा।
3.सुबह 11 बजे पैसेंजरों को चाय-कॉफी, जूस व हल्का अल्पाहार मिलेगा।
दिल्ली से लखनऊ
शाम 4 बजे के आसपास हाईटी यानी शाम की चाय नाश्ते के साथ शाम 7 बजे रात का खाना।
नोट: चाय-कॉफी जितनी चाहे पी सकते हैं, यह मुफ्त मिलेगी। साथ में रेलनीर की एक लीटर बोतल दी जाएगी।
यह है ट्रेन की टाइमिंग : लखनऊ से दिल्ल*
स्टेशन आगमन प्रस्थान
लखनऊ जंक्शन सुबह:-6.10
कानपुर सुबह 7.20 बजे सुबह 7.25 बजे
गाजियाबाद
सुबह 11.43 बजे सुबह 11.45 बजे
दिल्ली दोपहर 12.25 बजे
दिल्ली से लखनऊ
स्टेशन आगमन प्रस्थान
नई दिल्ली दोपहर 3.35 बजे
गाजियाबाद शाम 4.09 बजे शाम 4.11 बजे
कानपुर रात 8.35 बजे रात 8.40 बजे
लखनऊ जंक्शन रात 10.05 बजे