बिगेस्ट डाण्डिया नाईट-महारास" का आयोजन लाजपत भवन में 13 अक्टूबर को होगा सम्पन्न
- सकर वेलफेयर सोसायटी का "बिगेस्ट डाण्डिया नाईट-महारास" का आयोजन लाजपत भवन में 13 अक्टूबर को होगा सम्पन्न
अंजली सिंह कानपुर । स्टार होटल सर्वोदय नगर में सकर वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था द्वारा 13 अक्टूबर 2019 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई सकर वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर डॉ नूरी शौकत ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 अक्टूबर 2019 को लाजपत भवन में डांडिया महारास का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल शहरवाशियों संग डांडिया रास मनाएगी इस डांडिया नाइट महारास में विशेष बात यह है कि डांडिया के साथ-साथ मेहमानों को वृंदावन में होने वाले एहसास का अनुभव प्राप्त होगा क्योंकि बांके बिहारी के द्वारा फूलों की वर्षा होगी और कानों में रस घोलने वाले मुकुल बंधुओं के भजन मंत्रमुक्त कर देंगे जिससे वातावरण भक्तिमय हो जाएगा और हिंदुस्तान की संस्कृति नजर आएगी प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से संस्था की डायरेक्टर डॉ नूरी शौकत, प्रोग्राम कॉन्सेप्ट हेड मोहित शुक्ला, नरेंद्र शर्मा,डॉ विनम विजय मर्तोलिया राहुल सलोनिया सिंह अनिरुद्ध प्रताप सिंह ,जीतू सिंह ,गोपाल अग्रवाल ,इसरत अली आदि मौजूद रहे।।।।