भव्य भजन संध्या के साथ संपन्न हुई भागवत कथा ...
रामकुमार वर्मा ब्यूरो चीफ
कोठी बाराबंकी : शुभ नवरात्रि के अष्टमी पर ग्रामपंचायत उस्मान पुर कथावाचक बाल आलोक आनंद व्यास जी द्वारा चल रही श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ परिवर्तित चतुर्थ दिवस को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने मनाया पंचम दिवस भगवान ने दुराचारी कंस मामा,का वध किया सप्तम दिवस भगवान श्री कृष्ण और माता रुक्मणी का विवाह महोत्सव मे भक्तों ने ही भाव के साथ मनाया इसी क्रम में पधारे अयोध्या धाम से श्रीमद् भागवत कथा वाचक शास्त्री बाल आलोक आनंद व्यास जी ने शुभ नवरात्रि के शुभ अवसर पर पावन कथा परीक्षित मोक्ष कथा कहकर हजारों भक्तों को भाव उदित किया अष्टमी तिथि व्यास जी के माध्यम से भव्य कथा संध्या का आयोजन किया गया नवरात्रि तिथि को माता रानी के पंडाल में कन्या भोज तथा हवन पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव से लेकर दुराचारी कंस वध, रुक्मणी विवाह ,के साथ श्री कृष्ण की लीलाये प्रस्तुत की गई इसी तरह ग्राम पंचायत कोटवा मे कथावाचक बाल व्यास अंकिता वर्मा तथा उनकी टीम द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सुनाई गई इसके अलावा बिबियापुर घाट , मदारपुर , सुहावा , कैसरगंज बीबीपुर, अजैबा कोठी जैदपुर सहित अन्य स्थानों पर भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया इसके उपरांत ग्राम उस्मानपुर में नवदुर्गा युवा समिति उस्मानपुर के अध्यक्ष पंडित लालता प्रसाद द्विवेदी व पुजारी बाबा शिव नारायण सहित ललित कुमार ,रवि पंडित, सुरेश मौर्य, सतीश गौतम ,फूलचंद ,रवि यादव, धनंजय ,आशीष वर्मा, सकीना बेगम ,देशराज सतीश कुमार सुरेश कुमार,राम मनोरथ यादव , पत्रकार शेर बहादुर शेरा व रामकुमार वर्मा सहित हजारों माता के भक्त पहुंचकर भव्य कथा का रसपान किया