बसपा के क़द्दावर नेता सलीम अहमद भाजपा में हुए शामिल...
कानपुर, नगर में बसपा के जानेमाने नेता सलीम अहमद भाजपा में शामिल, कानपुर नगर से बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं आज उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने भाजपा में शामिल किया।
- वर्ष 2006 में समीकरणों के चलते मेयर चुनाव में तीसरे नंबर पर आकर चर्चा में आये थे सलीम ।
- वर्ष 2014 में लोकसभा का चुनाव में मात्र 54 हजार वोट में सिमट गए थे सलीम अहमद ।
- 2017 में नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बसपा से निकाले जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे सलीम अहमद।
- 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा में फिर से शामिल हो गए थे सलीम अहमद ।
- जल्द ही बसपा से मोह हुआ भंग और फिर अब भाजपा का कमल खिलाएंगे।।