अमरीश रावत को मिला सहारा परिवार के कार्यकर्ताओं का समर्थन


 


संवाददाता रामकुमार वर्मा


बाराबंकी। विधानसभा जैदपुर उपचुनाव में अंबरीश रावत लगातार जनसंपर्क व ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। नामांकन के बाद से ही अमरीश रावत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना व आने वाले समय में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को सीधा सीधा फायदा  गरीब परिवार को कैसे पहुंचाया जाए इस विषय पर लोगों से चर्चा करते हुए जनता को जागरुक किया  करते हैंऔर जनता से,ज्यादा से ज्यादा समर्थन करने की बात कही।



जैदपुर में स्थित सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ताओं,ने अमरीश रावत को भरपूर समर्थन देते हुए कहा कि पूरा जैदपु र,सहारा इंडिया,परिवार के कार्यकर्ता आपके साथ है और  परिवार आपके साथ रहेगा। क्योंकि अमरीश रावत सहारा इंडिया परिवार के    कार्यकर्ता भी हां और इसी विधानसभा के निवासी भी है,इसीलिए पूरा परिवार आपके समर्थन में रहेगा।


इस मौके पर विनोद कुमार वर्मा सीताराम वर्मा,कमलेश कुमार यादव रमेश कुमार वर्मा,सुनील कुमार यादव राजेश कुमार वर्मा प्रदीप वर्मा नंदकिशोर रावत मायाराम वर्मा संतोष रावत रामविलास प्रजापति पुष्पेंद्र कुमार वर्मा  धर्मराज प्रजापति अलीम अरशद इरशाद गौतम वर्मा रामखेलावन चौहान जितेंद्र कुमार रावत पुरुषोत्तम कुमार राजेश कुमार वर्मा उमेश कुमार राकेश कुमार यादव राजेश कुमार मौर्या विक्रम लाल चंद्रशेखर, मोहम्मद इमरान, हनुमान, श्री कृष्ण विश्कर्मा,  अवध राम  जगदीश चंद्र हेमराज हरीश चंद्र बृजेश कुमार वर्मा अजय कश्यप, ऐसे मौके पर सैकड़ों सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।