नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा काले चोर ले गए - अमिताभ बाजपेई



कानपुर- बिजली के दामों में की गई अत्यधिक वृद्धि के विरोध में विधायक अमिताभ बाजपेई ने फूलबाग गांधी प्रतिमा पर धरना दिया जिला प्रशासन से किसी अधिकारी के ज्ञापन लेने ना पहुंचने पर समाजवादी कार्यकर्ताओं में फूल बाग से कचहरी तक पैदल मार्च कर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।



उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा घरेलू एवं व्यवसायिक बिजली की दरों में वृद्धि की गई है, नयामक आयोग की सुनवाई के दौरान जनता एवं विभिन्न संगठनों द्वारा की गई आपत्तियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने नकार दिया था, बिजली की बढ़ी दरों से लगभग 10% से 15℅तक इजाफा होने की उम्मीद है।



विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया बिजली विभाग द्वारा न तो अच्छी सप्लाई दी जा रही है, कटौती और फाल्ट से जनता परेशान है वहीं दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था में आई अभूतपूर्व मंदी के कारण व्यापारी, किसान, आम आदमी सब परेशान है ऐसे में बिजली की दरों में की गई वृद्धि से आम आदमी में सरकार के प्रति आक्रोश पनप रहा है, केस्को द्वारा उपभोक्ताओं पर सिक्योरिटी डिपॉजिट बढ़ाने का भी प्रावधान लगा दिया गया है, जिससे आम आदमी जीने की जद्दोजहद में मरा जा रहा है, समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कहा बिजली के बढ़े हुए दाम सरकार का तानाशाही कदम है। विधायक ने सरकार पर यह आरोप लगाया कि सरकार अपने कुप्रबंधन के कारण बढ़े हुए खर्चों को आम आदमी की जेब काट के पूरा करना चाहती है, जिसका समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती है इसके लिए समाजवादी कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे।



 विरोध प्रदर्शन में आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई कुतुबुद्दीन मंसूरी चंद्रेश सिंह नीरज सिंह सैयद आरिफ आलोक रंजन यादव दीपू जयसवाल मोहम्मद हसन रूमी सर्वेश यादव (पूर्व उपाध्यक्ष) संजय सिंह , बबलू मिश्रा, राम लखन गौतम, सौरभ शुक्ला, मुमताज मंसूरी , रमेश यादव ,दीपा यादव, गौलू दिक्षित,अजय शुक्लाआदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....