मरीजो को हैलट में नही मिल रही दवायें : कानपुर


 



  • अधिकांश जरूरी दवाओ की हो गयी किल्लत...

  • दवां मंगाने के लिए बनाया जा रहा प्रस्ताव...



उमेश शुक्ला संवाददाता 



कानपुर नगर, हैलट अस्पताल में इन दिनो दवाओं के संकट से मरीजों को दवा के बगैर ही लौटना पडरहा है। खासकर न्यूरो के मरीजों के लिए विशेष उपयोगी एंटाीबायोतिटक दवाओं के न होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।


          हैलट में मरीजो को दवा के संकट का सामना करना पड रहा है। बताया जाता है कि दवाओं को मगांने के लिए दो माह पूर्व लिखा गया था लेकिन सम्बन्धित अधिकारियों के प्रस्ताव खारिज करने से अब दवाओं की किल्लत हो गयी है। वहीं एक बार फिर से प्रस्ताव बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक दवा आ सकती है। हैलट के फार्मेसिस्टो ने बताया कि रेाज ही कोई दवा खास होती है। जब महत्वपूणर्् दवाओं का टोटा होता है तभी यहां का प्रशासन जागता है और आनन-फानन में दवाये उपलब्ध कराता है।

 

पूर्व में भी इस प्रकार की समस्या कई बार हो चुकी है। इन दिनो हैलट में न्यूरो, पेट सम्बन्धि विकारो, गैस आदि की दवाओं के साथ ही इंफैक्शन न्यूरो के गंभीर मरीजों को दी जाने वाली दवा फैनीटयूल भी स्टाक में न होने के कारण समस्या और भी गंभीर हो चली है। डाक्टर मरीजों को बाहर से उक्त दवाये लेने को कह रहे है। हैलट अस्पताल क ेलेखा विभाग कर्मियों ने बताया कि दो माह पूर्व कई दवाओं को मंगाने के लिए लिखा गया था लेकिन सम्बन्धित अधिकारी ने उक्त प्रस्ताव को खारिज कर दवाये नही मांगायी थी और इसी कारण यह स्थिति बनी है। अब नये सिरे से फिर प्रस्तजाव मांगा गया है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।