एयरपोर्ट तक जीटी रोड पर अतिक्रमण और जाम कैसे पकड़े आदमी फ़्लाइट।


जन की बात जनमित्र सूरज सिंह तोमर के साथ


रामादेवी चौराहे से एयरपोर्ट तक जीटी रोड पर अतिक्रमण और जाम कैसे पकड़े आदमी फ़्लाइट

  कानपुर/चकेरी। भले ही कानपुर का प्रसाशन और पुलिस के अधिकारी कानपुर के मुख्य मार्गो को अतिक्रमण और जाम से मुक्त कराने जे लिए जोर कसे हो लेकिन स्थानीय अधिकारियों और जिम्म्मेदारो की वजह से इस अभियान की हवा ढीली हो गयी है।आम सड़को और मार्गो को छोड़ दीजिए साहब हालात ये है कि हाईवे भी कानपुर में जाम और अतिक्रमण से मुक्त नही है ।कानपुर -प्रयाग हाईवे हो या कानपुर -दिल्ली राजमार्ग दोनों पर ही कानपुर सीमा में अतिक्रमण की वजह से रोजाना जाम की स्थित रहती है।सबसे बड़ा विषय तो प्रयाग हाईवे पर स्थिति एयरपोर्ट है जहाँ जाने के लिए आपको रामादेवी चौराहे से लेकर चकेरी एयरपोर्ट तक अतिक्रमण और हर पग जाम मिलेगा।आपकी फ़्लाइट छूट रही है तो छूट जाए लेकिन अगर आप शहर से एयरपोर्ट जा रहे है तो घर से कम से कम 2 घण्टे एक्स्ट्रा लेकर आइये।शाशन और प्रशासन भले ही कनपुरियों के जीवन को आसान बनाने की बात कर रहे हो लेकिन इनके मातहत है कि पलीता लगाए जा रहे है।सवाल ये उठता है



  • कि क्या केवल एयरपोर्ट और फ़्लाइट भर होने से आम आदमी की समस्या और जरूरते पूरी हो जाती है ?

  • इन्हें सरल और सुगम कौन बनायेगा आकर?


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।