दो दुकानों पर बिना बी आई एस लोगो के नकली एल ई डी बल्ब बेचते पकड़े गए.....


 


बरईपुर / कोलकाता : - बीते 26 तारीख को माँ इलेक्ट्रिकल्स और घोष इलेक्ट्रिकल्स के यहां बरईपुर जोन में कोरप्स इंवेटिगेशन नेटवर्क के अधिकारी तरुण गर्ग , दिल्ली ने शिकायत की थी, कि कोलकाता में नकली एल ई ड़ी बल्ब बिना बी आई एस लोगो के मार्केट में बिक्री की जा रही है । जो कि एक उलंघन है, ततपश्चात थाने की पुलिस फोर्स सक्रिय हो गयी और दोनो दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई जिसपर भारी मात्रा में बिना क्वालिटी वाले बल्बों को जब्त किया गया और धारा 63,65 420 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।