पढे पढाए , साक्षर बनाएं ' अभियान के अन्तर्गत शिक्षण सामग्री वितरण : पनाह
कानपुर । समाजसेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में ''पढे पढाए, साक्षर बनाएं" अभियान के अन्तर्गत धरीपुरवा बस्ती, किदवई नगर कानपुर में जरूरतमंद बच्चों के बीच। शिक्षण समग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष एड0 समीर शुक्ला ने बताया के पनाह सस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में जरूरतमंद बच्चों के मध्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाता है। जुलाई माह में विद्यालयों में शिक्षण सत्र का प्रारंभ होता है। परंतु कई बच्चों को शिक्षण सामग्री उप्लब्ध न होने के कारण विद्यालय जाने से वंचित रह जाते हैं। धरीपुरवा बस्ती में करीब 150 बच्चों के मध्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ट समाजवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल अवस्थी उपस्थित रहे। पनाह संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष जुलाई में जरूरतमंद बच्चों के मध्य शिक्षण सामग्री का वितरण कर उनमें पढ़ने की इच्छा विकसित करने का कार्य किया जाता है। पनाह संस्था के अध्यक्ष एड0 समीर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जुलाई माह में विभिन्न बस्तियों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा, संस्था अध्यक्ष समीर शुक्ला, गोपाल अवस्थी, दीपक राजपूत, नीलेश तिवारी, अजय शर्मा, अतुल शर्मा, ए0 के0 सिंह, प्रवीन आर्य, विभा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
शरद शर्मा संवाददाता