डीएम साहब ले रहें शहर की सुध ...


संवाददाता अंजली सिंह


कानपुर। जिलाधिकारी ने आज जल भराव की समस्या का निदान के लिए गम्भीरता दिखाते हुए चौराहो, सड़कों तथा गलियों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था का निरीक्षण किया । उन्होने जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था कराये जाने के संबंध में आदेश दिए । उन्होने कहा कि नगर निगम जल संस्थान जल निगम अपनी टीमें गठित कर जल भराव की समस्या से जनता को निजात दिलाए। इसके लिए जोनल अधिकारी अपने जोन में मुस्तैद रहे।


जल भराव की समस्या के निदान हेतु नगर निगम के कंट्रोल रूम के नंबर 0512-2526004-5 8601801104 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं । जनता को असुविधा न हो इसके लिए विभाग 24 घण्टे कार्य करेगा।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....