अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में फिसड्डी साबित : चकेरी थाना


सूरज सिंह तोमर की खास रिपोर्ट


कानपुर।अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में फिसड्डी साबित हो रहे चकेरी थाना के कोयला नगर चौकी इंचार्ज


भले ही थाना क्षेत्रों में सड़को और चौराहों पर होने वाले अतिक्रमण को लेकर अधिकारी थाना और चौकी की जिम्मेदारी तय करने वाले बयान को लेकर अखबारों की सुर्खियां ले उड़े हो लेकिन हकीकत ये है कि चकेरी थाना पर अधिकारियों के आदेश का बहुत फर्क नही दिखता।थाने के सामने रामादेवी चौराहे के आसपास के अतिक्रमण को लेकर आए दिन हो हल्ला होता रहता है।कभी खुद एसपी पूर्वी ने कमान संभाली तो कभी एसपी ट्रैफिक चौराहे पर चालान करते नजर आए लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा.........


चकेरी के कोयला नगर की हालत सबसे बदतर
----------------------------------------------------
जनता की नजरों में प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस मात्र बनकर रह गयी कोयला नगर चौकी इलाके में अतिक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी यहाँ की जनता झेल रही है।



  • अंदर की गलियों और सडको को जाने दीजिए हाईवे पर ही अवैध कबाड़ गोदामो का जमकर अतिक्रमण है।

  • हाईवे के दोनों ओर एक लेंन पर इन अवैध कबाड़ गोदामो के भारी वाहनों का रहता है कब्जा।

  • अवैध रूप से बने धरम कांटे इस इलाके के नागरिकों के लिए अधर्म का केंद्र बन गए है।

  • और तो और चौकी के आसपास ही जमकर अतिक्रमण हुआ है ।जिसमे कोयला नगर चौकी के सामने हाईवे पर बना अंडर पास भी शामिल है।

  • कोयला नगर,स्वर्ण जयंती,गणेश पुर,भवानी नगर,केडीए कालोनी चार खम्भा ,राधा पुरम,अमृतपुरम, सीओड़ी कालोनी सहित दर्जनों मुहल्ले के लाखों लोग रिहायसी इलाको में अवैध कबाड़ गोदामो के अतिक्रमण से त्रस्त है लेकिन चौकी पुलिस को ये सब कभी नजर नही आता। नजर केवल जमीनी विवाद और इन कबाड़ियों से आने वाले कथित हफ्ता पर ही टिकी रहती है।

  • तमाम शिकायतों के बावजूद नही हुई कबाड़ियों के अतिक्रमण पर कार्यवाही जो नगर निगम के साथ स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली को भी कठघरे में खड़ा करती है?


अब सवाल ये है कि अगर चौकी और थाना पुलिस अपने ही उच्च अधिकारियों जिनमे एडीजी और आईजी के साथ एसएसपी तक ने अतिक्रमण पर थाना और चौकी पुलिस की जिम्मेदारी होगी को नही मानते तो क्या स्वयं मुख्यमंत्री जी आकर थाना और चौकी स्तर पर मोर्चा संभालेंगे आकर  ?


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....