ऐसा क्या कहा आईपीएस आकाश तोमर ने जब संभाला एसपी बाराबंकी का चार्ज।


ब्रजेश सिंह चौहान संवाददाता


आईपीएस आकाश तोमर ने संभाला एसपी बाराबंकी का चार्ज, कहा- महिला सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुद्रण करना पहली प्राथमिकता वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अफसर आकाश तोमर इससे पहले संतकबीर नगर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।



उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय में अपना चार्ज संभाल लिया है। वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अफसर आकाश तोमर इससे पहले संतकबीर नगर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे वहां से ट्रांसफर आकर बाराबंकी का चार्ज संभाला है। इससे पहले गाजियाबाद में एसपी सिटी के पद पर रह चुके हैं। प्रदेश के तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाने वाले आकाश तोमर का सोशल पुलिसिंग में भी विशेष योगदान हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद आकाश तोमर ने कहा कि जिले में महिला सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुद्रण करना पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा जिले के अपराध पर रोकथाम के लिए कड़े उपाए किए जाएंगे। इलाकों में पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाएगी। IPS आकाश तोमर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं। वहीँ, आईपीएस में उनका सिलेक्शन साल 2013 में हुआ था। नौकरी की शुरुआत उन्होंने कानपुर से ट्रेनी अफसर के तौर पर की थी। इसके बाद आकाश जौनपुर और बरेली में एएसपी के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। एक माह के लिए आकाश की तैनाती राज्यपाल की सुरक्षा में भी रही थी। जिसके बाद आकाश ने 29 अप्रैल 2017 को गाजियाबाद में एसपी सिटी का कार्य संभाला। चार्ज संभालने के बाद से ही वे जनपद वासियों का दिल जीतते चले गये। ग़ाज़ियाबाद में रहते हुए उन्होंने कई बार लीग से हट कर भी जनता की मदद की, जिसको जनता ने भी जम कर सराहा।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....