फ्राॅस्ट इंटरनेशनल प्रा0 लि0 में पडा सीबीआई का छापा.....


 



  •  छापेमारी के दौरान सीबीआई के साथ सनीय पुलिस फोर्स भी मौके भी रही मौजूद...

  •  14 बैंको से लगभग 3,635 करोड के लिए गए लोन मामले में सीबीआई ने की कार्यवाही...


कानपुर नगर, सीबीआई टीम द्वारा मंगलवार की सुबह कानपुर के बिराहनारोड इलाके में केन्द्रीय जाचं ब्यूरो (सीबीआई) की टीम द्वारा एक हीरा कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की गयी, इस दौरान सीबीआई टीम के अलावा स्थानीय पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। छापे की कार्यवाही के दौरान टीम ने हीरा कारोबारी के कार्यालय में कम्प्यूटर तथा लैपटाॅप को खंगाला साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों से भी पूंछतांछ की। 



                    बिराहना रोड स्थित कल्पना प्लाजा में हीरा कारोबारी सुजयदेसाई व उदय देसाई ब्रदर्स की फ्राॅस्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लि0 के नाम से कार्यालय है। मंगलवार को दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ यहां छापेमारी की। पिछले दिनो सीबीआई की टीम ने मुम्बई में भी 
छापेमारी की थी। बतया जाता है कि यह बडी कार्यवाही 14 बैंको से लगभग 3,635 करोड रूपए लिए गए लोन को लकर की गयी है। छापे के दौरान सीबीआई टीम के लोगो ने आॅफिस के रिकार्ड खंगालने शुरू कर दिये। उन्होने वहां रखे कम्प्यूटर व लेपटाॅप को भी चेक किया तथा मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली।सीबीआई टीम के अधिकारी आलोक तिवारी ने कहा कि टीम दिल्ली से आई है और कार्यवाही चल रही है, इससे अधिक वह कोई भी जानकारी नही दे सकते है।



बताते चले कि बैंक द्वारा लिए गये लोन की वसूली की जा रही है और इसी कोलेकर बीते दिनो देसाई के मुम्बई ठिकानो पर भी छापेमारी की गयी थी। इसी क्रम में कानपुरी आॅफिस में भी छापेमारी की गयी और यहां मौजूद दस्तावेजो की जांच शुरूकी गयी।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....