मौसम पर भारी पडी आस्था,गंगा में हजारो श्रृद्धालाओं ने लगायी डुबकी....
- हल्की बारिश के साथ शुरू हुई मकर संक्रान्ति की सुबह....
- मौसम पर भारी पडी आस्था, गंगा में हजारो श्रृद्धालाओं ने लगायी डुबकी...
कानपुर नगर, बुधवार मंकर संक्रान्ति की सुबह हल्की बारिश के साथ हुई। कोहने और भीषण ठण्ड के बीच जहां लोगों की एक बार घर से निकलने की
हिम्मत नही हो रही थी तो वहीं मकर संक्रान्ति पर्व पर हजारो श्रृद्धालु गंगा के तट पर पहुंचे और सूर्य उदय के साथ स्नान, ध्यान कर दान दक्षिणा की।
भगवान का स्मरण कर दान-दक्षिणा के साथ शुरू हुआ मकर संक्रान्ति का पर्व। वहीं बुधवार सुबह से हो रही हल्की बारिश भीलोगो की आस्थाको डिगा न पाई। लोग अपने घरों से निकल कर मंदिरो में पहुंचे और दान देकर अपने परिवार की मंगलकामना की। बुधवार की सुबह आसमान में बादल होने के कारण सूर्यदेव के दर्शन नही हुए और हल्की बारिश के साथ तापमान नीचे गिर गया।
मंगलवार की शाम को शहर के आस-पासक्षेत्रों में बारिश हुई थी और संभावना बन गयी थी कि बुधवार को बारिश हो सकती है। बुधवार की सुबह मौसम पलट गया और सुबह से ही बारिश शुरू हो गयी। दोपहर बाद बारिश थमी। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है। आसमान में बदली छाई रहेगी। मौसम वैज्ञानिक डा0 नौशाद खान ने बताया कि पश्चिमी विक्षोप के कारण शहर में मौसम बदला है। माह के अंत तक तापमान सामान्य हो जायेगा। उन्होने बताया कि चना, गेहू आदि की फसल के लिए यह बारिश लाभदायक है।