मटेला और झड़गावँ मल्ला के बीच हुआ फाइनल मैच, झड़गावँ मल्ला टीम रही विजेता..


नवींचन्द्र शर्मा ब्यूरो चीफ नैनीताल


नैनीताल (नगर संवाद)। ओखल कांडा में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मंगलवार को ओखल कांडा में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मैच में 14 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल में मटेला और झड़गावँ मल्ला टीम के बीच भिड़ंत हुई। वही झड़गावँ मल्ला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 116 रन बनाए और मटेला टीम सिर्फ 53 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ मुरली भट्ट द्वारा ट्राफी एवं 7500 रुपए नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....