महाराणा प्रताप ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन द्वारा खेलकूद एवं रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन ....
शरद शर्मा संवाददाता
कानपुर (नगर संवाद)। महाराणा प्रताप ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन में खेलकूद एवं रंगारंग कार्यक्रम महाराणा प्रताप गुप आफ इंस्टिट्यूशन में रविवार 12 जनवरी से 14 जनवरी तक बीना मेमोरियल स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ। पहले दिन के कार्यक्रम में क्रिकेट कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन राम सिंह भदौरिया के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप एजुकेशन सेन्टर छात्रावास केशवपुरम व इन्द्रपुरी की टीमों का क्रिकेट मैच हुआ।
संख्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज महाराणा प्रताप एजुकेशन सेन्टर की इन्द्रपुरी शाखा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना के साथ हुआ इसके उपरान्त नन्हे छात्रों द्वारा प्रस्तुत " वेलकम साग ", सेमी क्लासिक डांस, ब्रेक डास, कृष्णलीला, सोलो सांग, जिमनास्टिक औन अन्य आकर्षक कई तरह के कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। अभिभावकों द्वारा इन समस्त कार्यक्रमों की सराहना की गई। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन राम सिंह भदौरिया, संयुक्त सचिव गौरव भदौरिया, निदेशिका साक्षी तिवारी एवं प्रधानाचार्या पुष्पलता सिंह (इन्दपुरी) व प्रधानाचार्या ज्योति दास में समस्त प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और शुभाशीष दिया। खेलकूद कार्यक्रम के विजेताओं का पुरस्कार वितरण एवं तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन 14 जनवरी को होगा।