झाँसी रेल मंडल द्वारा 71 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


झाँसी । रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 26.01.20 को मण्डल मुख्यालय के सीनियर इंस्टीटयूट में राष्ट्र के 71वें गणतन्त्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री संदीप माथुर,  मण्डल रेल प्रबन्धक झांसी  द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराकर तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ I इसके उपरान्त श्री माथुर द्वारा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई तथा महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन कर रेलवे की प्रगति व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई।



परेड में आर पी एफ स्टाफ, डॉग स्क्वायड, डीजल स्टाफ, चेकिंग स्टाफ, गार्ड तथा लोको पायलट, मेडीकल स्टाफ, सी एण्ड डब्ल्यू स्टाफ, इंजीनियरिंग स्टाफ, रेलवे व् महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित स्कूलों के छात्र एवं भारत स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया । इसके साथ ही रेल कर्मचारियों के बच्चों एवं स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें देश भक्ति नृत्य, नुक्कड नाटक, विभिन्न प्रकार के पिरामिडों का प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन शामिल रहा। 



कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री अमित सेंगर, गणतंत्र दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राजेश श्रीवास्तव, श्रीमती चारु माथुर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन सहित महिला कल्याण संगठन की अन्य सभी सदस्याएं, सभी विभागाध्यक्ष एवं रेल कर्मचार्रीगण उपस्थित रहे I इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, अध्यक्षा, उपाध्यक्षा महिला कल्याण संगठन द्वारा शान्ति के प्रतीक कपोत एवं तिरेंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गये। इसके उपरान्त मंडल रेल चिकित्सालय में मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा महिला मरीजों हेतु एक सेमी प्राइवेट कक्ष का उद्घाटन किया गया | इस अवसर पर श्रीमती चारु माथुर, अध्यक्ष महिला कल्याण संगठन द्वारा रेलवे चिकित्सालय, झाँसी में मरीजों को उपहार तथा फल वितरित किये गए I 



इसी क्रम में झांसी माल गोदाम में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ध्वज फहराया गया I इस समारोह में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य विभाग के अन्य कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | समारोह में मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अखिल शुक्ला,  सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमारी सीमा तिवारी, श्री दिनेश कुमार एवं स्टेशन निदेशक श्री राजाराम राजपूत सहित वाणिज्य विभाग के निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।