बेटे की हत्या का खुलासे करवाने को बुजुर्ग पहुचा थाने.....
शैलेंद्र सिंह पटेल
बाराबंकी, त्रिवेदीगंज। बेटी की हत्या का खुलासा करवाने को लेकर बुजुर्ग पहुंचा थाने जांच करवाने को लेकर थाना प्रभारी से की मांग थाना प्रभारी ने जांच करवाने का दिया आश्वासन त्रिवेदीगंज थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझार के रनिया मऊ गांव के गिरधारी पुत्र भरोसे ने बताया कि हमारे पुत्र मंसाराम का एक्सीडेंट 6 माह पूर्व सुल्तानपुर रोड मकनपुर मोड़ पर अज्ञात लोगों द्वारा करा दिया गया था। गिरधारी की बहू विमला देवी के संतान नहीं हो रही थी तो मंसाराम ने दूसरा विवाह करने के लिए कहा तो विमला देवी ने इसी कारण से नाराज थे और कई बार दोनों के बीच में झगड़ा भी हुआ विमला देवी ने मंसाराम को जान से मरवा देने की कई बार धमकियां दी थी की जब जिंदा रहोगे तभी तो दूसरा विवाह करोगे यह सब बुजुर्ग ने अपनी बहू विमला देवी को से पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर इस विषय में हमसे कोई चर्चा किए या कोई कार्यवाही करने की सूची तो तुम्हें वह तुम्हारे लड़कों को भी जान से मरवा दूंगी बुजुर्ग गिरधारी को लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं कि अगर पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार देंगे धमकी देने वाले अपना नाम हंसराज वह सोनू निवासी जाटा बरौली थाना सतरिख बताते हैं और 23 जनवरी को मंगली निवासी खंडवा पुर की कॉल आई और धमकी दी गई धमकी सुनकर बुजुर्ग गिरधारी ग्राम पंचायत के ही समाजसेवी नेता मुलायम सिंह यादव के पास आकर अपनी बीती बताई तब मुलायम सिंह यादव ने उन्हीं नंबरों पर बात की और समझाने की कोशिश की तो मुलायम सिंह को भी जान से मार देने की दबंगों ने धमकी दी। इस मामले पर जब लोनी कटरा थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगीl