बेमौसम बरसात ने ईट भट्ठा मालिकों का बैठाया भट्ठा.....
वरिष्ठ पत्रकार देवेश तिवारी
कानपुर नगर। बीते दिनों हुई बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि ने ईट भट्ठा मालिकों का भारी नुकसान करते हुए भट्ठा बैठा दिया है। उत्पादन के लिए पथाई को तैयार कच्ची ईट भट्ठा पर लाखों की संख्या में बारिश के चलते गल गई, जिसके कारण ईट भट्ठा व्यापारियों को लगभग ₹30 करोड़ की आर्थिक क्षति हुई है।वहीं दूसरी ओर फिर से इन कच्ची ईंटों को तैयार करने में लगने वाले समय के कारण उत्पादन भी कम होगा और भट्ठा मालिकों को ईट बनाने में लगने वाली लागत भी बढ़ जायेगी, जिससे बाजार में ईटों का रेट भी बढ़ेगा और इसका खामियाजा आम आदमी को ही भुगतना होगा। कानपुर ब्रिक क्लीन ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव का कहना कि इस सीजन में ईट भट्टों का भट्ठा बैठना सुनिश्चित हो गया है।
एसोसिएशन के चेयरमैन पप्पू शुक्ला ने कहा कि बीते दिसंबर व अभी जनवरी माह में हुई बारिश व ओलावृष्टि से कच्ची ईंटों के पूर्णतया गल जाने के कारण जिले के भट्ठा व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। इस बारिश से प्रति भट्ठा औसतन 10 लाख कच्ची ईंटों का नुकसान हुआ है और पथाई स्थल की खंतियों में अधिक मात्रा में पानी भर जाने के कारण अब एक पखवाड़े तक दोबारा पथाई प्रारंभ न होने से उत्पादन का काफी नुकसान होगा। महामंत्री घनश्याम दास छाबड़ा ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जल्द ही ज्ञापन देकर ईट भट्ठा में भारी बारिश के चलते हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार को दिए जाने वाले टैक्स में छूट की मांग की जाएगी। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विजय विजय बदलानी का कहना है कि अब पुनः उत्पादन प्रक्रिया में आने के लिए लगभग एक माह का समय लगेगा, फिर भी ईट भट्ठा का उत्पादन लगभग आधा ही रहेगा। कानपुर ब्रिक क्लीन ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही सभी भट्ठा मालिक एक विशेष बैठक लखनऊ में करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी तत्पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री को सभी मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।