बेजुबा जानवरों को खाना खिलाने से मिलता है पुण्य ‌: ज्योति गुप्ता


संवाददाता रामकुमार वर्मा



बाराबंकी। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी मानवता की मिशाल पेश करने वाली भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योति ने बे जुबान वानरों को लड्डू व खिचड़ी भर पेट खिलाई बे जुबानों को खिचड़ी खिलाते देख राहगीरों व जनता ने भूरि भूरि प्रशंसा भी की कहा यह बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य है।


 वही इस मौके पर समाज सेवी अनिल कनौजिया ने भी अपने हाथों से वानरों को खिचड़ी खिलाई जो क्षेत्र में सराहनीय कार्य के रूप में चर्चा का विषय बना हुआ है ।



इस मौके पर ज्योति गुप्ता ने बताया इंसानों को खाना खिलाने वाले तमाम हैं लेकिन बे जुबानों को खाना खिलाने वाले बहुत कम हैं बे जुबानों को खाना खिलाना अच्छा लगता है इसी लिए बेजुबानों की लडाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहती हूँ और बे जुबानों के लिए  आवाज़ उठाती हूँ ।



आपको बता दें कि हाल ही में हज़रतपुर गौशाला में गौ वंशों पर हुए अत्याचार व गौ वंशों को ज़िन्दा दफन करने को लेकर शासन प्रशासन तक आवाज़ उठाया है इतना ही नही कहा गौ वंशो को इंसाफ दिलाने के लिए उनके हक की लड़ाई लड़ती रहुंगी।इस मौके पर अनिल कनौजिया आशीष अवस्थी राम कैलाश दीनू पांडेय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।