सिपाही पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने घर की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग...
कानपुर दक्षिण :- कानपुर में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां सिपाही पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने घर की दूसरी मंजिल की छत से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र की है। यहां जेल डयूटी पर तैनात सिपाही यशवीर शाक्य (34) ने दो दिसंबर देर शाम डिप्रेशन में आकर गोविंद नगर स्थित आवास में जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी प्रिया ने भी आवास की दूसरी मंजिल की छत से छलांग लगा दी।