गंदगी एवं व्यवसायिक करण व अवैध कब्जे के विरोध में धरना प्रदर्शन...


कानपुर। कानपुर नगर के शास्त्री नगर के सेंटर पार्क में श्रमिक कॉलोनी बचाओ आंदोलन के द्वारा धरने का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दयाशंकर शर्मा व महामंत्री महेंद्र बाजपेई ने की धरने का मुख्य उद्देश पार्क का  व्यवसयिक  करण बंद किया जाए पार्क में अवैध कब्जे को बंद किया जाए पार्क में हो रही गंदगी को साफ सफाई की जाए, अध्यक्ष दयाशंकर ने बताया कि आए दिन यहां पर पार्क में कई कार्यक्रम होते रहते हैं और उस कार्यक्रम के उपरांत कोई भी सफाई पर ध्यान नहीं देता है जैसा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्लास्टिक हटाओ अभियान का भी तहत चला था लेकिन उस पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया है हजारों किलो प्लास्टिक के पार्क में पड़ी रहती है और उसका यूज़ करके  गंदगी फैलाई जा रही है इससे अनेक बीमारियां हो रही हैं प्रशासन अपनी आंखें खोले और देखें कि ऐसी कई बीमारियां फैल रही है जो कि सफाई ना होने के कारण बीमारियों का घर बस रहा है पार्क से व्यवसाय को हटाकर के  साफ व स्वच्छ रखा जाए कार्यक्रम में मौजूद रहे दयाशंकर शर्मा, महेंद्र बाजपेई, अशोक कुमार पांडे जमशेद आलम, प्रदीप शर्मा, राज मंगल यादव, जगदीश वर्मा, राकेश कुशवाहा, राजू आदि लोग ।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....