आशिकी के चलते युवक की हत्या...
- हत्या आरोपी घर मे ताला डालकर रातोरात हुए फरार
- पुलिस हत्या अभियुक्तो की तलाश मे जुटी
विजय प्रताप सिंह संवाददाता
कुलपहाड़(महोबा)। कस्बे के सेनापत वार्ड में एक युवक की आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने अपने घर में बन्धक बनाकर रात्रि में हत्या कर आरोपी मकान का ताला डालकर फरार हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर जाँच पड़ताल की तथा मृतक को अपने कब्जे में लेकर आनन फानन में लाश को पीएम के लिये महोबा भेज दिया।
मृतक के बड़े भाई धर्मेन्द्र ने बताया कि मेरा भाई कल शुक्रवार की शाम को अपनी बहिन अर्चना ग्राम अटगाँव थाना राठ से तीन माह बाद अपने घर आया था,और देर शाम खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया,जब रात्रि के लगभग दो बजे भाई धर्मेन्द्र शौच के लिये उठा, तो देखा कि भाई रवींद्र कमरे में नहीं है। तभी परिजनों ने रवींद्र को फोन लगाया,लेकिन फोन रिसीब नहीं हुआ परन्तु घण्टी बराबर जाती रही। जब सुबह होते ही परिजनों ने तलाश शुरू कर दी,तभी घर के कुछ कदम दूरी पर पड़ोस के ही काशीप्रसाद अनुरागी जिससे पहले से ही रंजिश चलती थी उसके मकान में अचानक ताला लगा देख लोग आश्चर्य में पड़ गये,जो कल शाम तक सभी परिवार वाले घर में थे आज सुबह ताला डालकर कहाँ चले गये,जब मृतक के मौबाईल पर पुनः फोन लगाया गया तो उसी ताला लगे मकान के अन्दर से घण्टी की आवाज आ रही थी,तभी शक के आधार पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु यादव मय पुलिस फोर्स के कमरे का ताला तुड़वाया गया। अन्दर जाकर देखा तो मृतक खून से लथपथ पीछे की ओर दोनों हाथ बंधे कमरे के फर्स पर डला था। तथा आरोपी अपने परिजनों सहित फरार हो गये। मौके पर अपर एसपी वीरेंद्र कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी अवध सिंह घटनास्थल पर पहुँच जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है,जिनका रो रो कर बुरा हाल है। मृतक तीन भाई धर्मेन्द्र,मृतक रवीन्द्र,गुलशन तथा दो बहिन हैं जिसमें अर्चना की शादी हो गयी तथा दूसरी नाबालिक जो घर में रहती है एवं माता पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है। मृतक के बड़े भाई धर्मेन्द्र ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दे दी।