किसानों को मिलेंगे अब 6000 रु०- : एसडीएम, मोंठ
मृदुल कुमार द्विवेदी संवाददाता
झाँसी मोंठ एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी ने नवीन तहसील सभागार में नगर पंचायत मोंठ के चेयरमैन एवं सभासदों की बैठक ली। एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों के बीच बैठ कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं वन महोत्सव की समीक्षा की। एसडीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना में सभी किसान पात्र है, इसमें केवल खतौनी में नाम होना ही निर्धारित किया गया है। नगर पंचायत चेयरमैन एवं पार्षदगण अपने-अपने स्तर से किसानों के बीच जन जागरुकता लाये और किसानों को योजना का लाभ लेने के लिये प्रेरित करें। तहसीलदार लक्ष्मीनारायण ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिये विधिवत रुप से आवेदन पत्र भरे जायेंगे।
आवेदन पत्र के साथ एक घोषणा पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता के पासबुक की छायाप्रति एवं खतौनी संलग्न कर लेखपाल को देना होगा। इस योजना में सभी किसानों को छह हजार रुपये प्रत्येक वर्ष दो-दो हजार रुपये की किस्तों में दिये जायेंगे। एसडीएम एवं तहसीलदार वन महोत्सव में दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये नगर के जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में पार्षदगण पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित करें। नगर चेयरमैन नगर क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण करें, बल्कि पौधों की रखवाली वरीयता के आधार पर करवाये। नगर पंचायत चेयरमैन अनुरुद्घ कुमार यादव ने सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करने का भरोसा दिलाया। बैठक में नगर के सभी पार्षदगण, लेखपाल, कानूनगो मौजूद रहे। संचालन तहसीलदार लक्ष्मीनारायण ने किया।