जिलाधिकारी ने उर्सला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
कानपुर: कानपुर नगर के स्वस्थ्य सेवाओं में किसी तरह से लापरवाही नही होनी चाहिए जिसके लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठा रही है साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए वार्डो में दो बार सफाई करायी जाये अस्पताल के वार्डो की खिड़कियों में जाली लगाई जाये ताकि मच्छर व अन्य जन्तु वार्डो में न जाने सके अस्पतालों के कबाड़ को जल्द से जल्द निस्तारण कराके उन्हें वार्ड बनवाये जाये बरसात आने वाली है! इसके लिए डेंगू विभाग पूर्ण रूप से 24 घण्टे कार्य हेतु तैयार रहे समस्त अस्पताल में विशेष अभियान चलाकर सफाई करायी जाये कही भी गन्दगी न रहें!
निर्देश देते हुए आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने उर्सला अस्पतला के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉक्टर को दिये!